Neetu Kapoor का Wedding Ceremony में Dance Video Viral, Fans का जबरदस्त Reaction | Boldsky

2022-03-29 361

Actress Neetu Kapoor has been in films for more than 5 decades. Since childhood, he is active in the film world. Today the actress is quite fit and fine even in the 60s. The Corona period was not very good for Neetu Kapoor. The actress lost her husband. But he also impressed everyone with his positivity. He returned to films after the death of Rishi Kapoor. Neetu is also very active on social media. Recently she became a part of an event. Here he surprised everyone with his superb dance performance.Actress Neetu Kapoor has shared a video of herself on Instagram. This video is from during a marriage event. In the video, Neetu is seen in a different swag. The actress is in a black and purple outfit. She has danced on Mika Singh's popular song Sawan Mein Lag Gayi Aag. This dance video of her is becoming very viral. Many celebs including Bhavna Saumya and Manish Malhotra have commented on Neetu's video.

एक्ट्रेस नीतू कपूर को फिल्मों में 5 दशक से ज्यादा का समय हो चुका है. बचपन से ही वे फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं. आज एक्ट्रेस 60s में भी काफी फिट और फाइन हैं. नीतू कपूर के लिए कोरोना काल बहुत अच्छा नहीं रहा. एक्ट्रेस ने अपने पति को खोया. लेकिन अपनी पॉजिटिविटी से भी उन्होंने सभी को इंप्रेस किया. उन्होंने ऋषि कपूर के निधन के बाद फिल्मों में वापसी की. नीतू सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में वे एक इवेंट का हिस्सा बनीं. यहां पर उन्होंने अपनी शानदार डांस परफॉर्मेंस से सभी को चौंका दिया.एक्ट्रेस नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो किसी मैरिज इवेंट के दौरान का है. वीडियो में नीतू अलग ही स्वैग में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ब्लैक एंड पर्पल आउटफिट में हैं. उन्होंने मीका सिंह के पॉपुलर सॉन्ग सावन में लग गई आग पर डांस किया है. उनका ये डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है. भावना सौम्या और मनीष मल्होत्रा समेत कई सेलेब्स ने नीतू के वीडियो पर कमेंट किया है.

#NeetuKapoorWeddingCeremonyDance

Videos similaires